हल्द्वानी में जिलाधिकारी वंदना सिंह का बड़ा कदम: खाली भूखंडों की सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट और सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शहरी क्षेत्रों में खाली पड़े भवनों, भूखंडों और प्लाटों का निरीक्षण करें। यह कदम महिला और बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि हाल ही में आयोजित जन समस्या निराकरण शिविरों, स्थल भ्रमणों और बालिकाओं की सुरक्षा के संबंध में की गई कार्यशालाओं के दौरान यह बात सामने आई है कि नगरीय क्षेत्रों में रिक्त पड़े भूखंडों की ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है। इन भूखंडों का उपयोग असामाजिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है, जिससे महिलाओं, बच्चों और जनसामान्य को असुविधा और भय का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  आतंकियों का ताबड़तोड़ सफाया: DGP ने कहा, 6 आतंकवादियों को मारना बड़ी उपलब्धि

वंदना सिंह ने निर्देश दिया है कि नगर मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी पुलिस और नगर निकायों के साथ समन्वय करके इन खाली भूखंडों को चिन्हित करें। भूखंडों के स्वामियों को सुरक्षा उपायों जैसे कि तारबाड़, सी.सी.टी.वी., और पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था करने के लिए कहा जाए। इसके अलावा, संयुक्त टीम के साथ नियमित निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि सुरक्षा निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  बिन्दुखत्ता के व्यवसायी की हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आने से हुई दर्दनाक मौत……….. परिवार में मचा कोहराम………..

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999