विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर नहीं थम रहा बवाल, व्यापार मंडल ने दुकानें बंद कर दर्ज कराया विरोध

खबर शेयर करें -



विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनेशपुर व्यापार मंडल ने रविवार को एक दिन दुकान बंद कर विरोध दर्ज किया। इसके साथ ही व्यापारियों ने मुन्ना सिंह चौहान का पुतला दहन भी किया। इसके साथ ही विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बंगाली समुदाय के आरक्षण पर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान पर उत्तराखंड के बंगाली समुदाय का रोष जारी है। बंगाली समुदाय का समर्थन करते हुए व्यापार मंडल दिनेशपुर के आह्वान पर आज व्यापारियों ने एक दिन का दुकान बंद कर विरोध जताया। इसके साथ ही विधायक मुन्ना सिंह चौहान का पुतला दहन किया।

यह भी पढ़ें -  UPCL: यहां 41 डिग्री पारे में 40 घंटे गुल रही बिजली, भड़के लोग; 600 से अधिक परिवार हुए परेशान

विधायक के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
व्यापारियों ने मुन्ना सिंह का पुतला लेकर पूरे नगर में मुन्ना सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। विरोध प्रदर्शन सब्जी मार्केट, मछली मार्केट के अलावा नगर में एक भी दुकान नहीं खुली। सभी ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ नजर आया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 4000 से ज्यादा पदों पर आ रही भर्ती,बेरोजगार करते रहे तैयारी

लोगों ने की कठोर कार्रवाई की मांग
देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश नारंग ने कहा है कि बंगाली समुदाय के अनुसूचित जाति की मांग जायज मांग है। भारत के कई प्रदेशों में अनुसूचित जाति का बंगालियों को लाभ मिल रहा है। लेकिन उत्तराखंड में इसका विरोध करना निंदनीय है। विधायक मुन्ना सिंह ने जो बंगालियों के प्रति अपशब्द बोले हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999