देहरादून:- उत्तराखंड में पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड उपनल द्वारा सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के 15 पद, सामान्य सुरक्षा गार्ड के 455 पद जिनमें 50 महिला गार्ड भी शामिल है, तथा सुपरवाइजर के 30 पद जिनमें 3 महिला पद शामिल है कि भर्ती की जानी है। जो कि 1 अगस्त 2022 से 2 वर्षों के लिए प्रायोजित है।
उपनल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए पूर्व सैनिकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, अनुशासित, विनम्र, बिना किसी आपराधिक रिकॉर्ड के होना आवश्यक है।
चयन के समय मेडिकल चेक अप, पुलिस सत्यापन होना अनिवार्य है और चयन के लिए जो दस्तावेज की आवश्यकता है उसमें डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी।
इसके अलावा सामान्य सुरक्षा गार्ड के लिए ₹23000 वेतन, सशस्त्र सुरक्षा गार्ड के लिए ₹26000 वेतन और सुपरवाइजर के लिए ₹27000 वेतन प्रतिमा निर्धारित है। उपनल द्वारा चयन हेतु पहले आओ पहले पाओ की नीति अपनाई जाएगी और 25 जुलाई के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।