उत्तराखंड में मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, IMD ने अगले तीन दिनों के लिए जारी की चेतावनी

खबर शेयर करें -

uttarakhand weather उत्तराखंड मौसम

उत्तराखंड में मौसन बीते कुछ दिनों से शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर इलाकों में धूप खिल रही है लेकिन धुंध और कोहरा भी लोगों को परेशान कर रहा है। इसी बीच मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

उत्तराखंड में मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

नवंबर का महीना भी आधा बीत गया है लेकिन उत्तराखंड में अब तक बारिश नहीं हुई। बारिश ना होने से जहां पर्वतीय इलाकों में सूखी ठंड सता रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा दुश्वारी बढ़ा रहा है। बारिश ना होने के कारण पहाड़ी इलाकों में पाला लोगों को परेशान कर रहा है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं है।

यह भी पढ़ें -  डीएम ने हल्द्वानी और लालकुआ विधानसभा के सर्वाधिक मतदाताओं वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण

IMD ने अगले तीन दिनों के लिए जारी की चेतावनी

इसी बीच मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों के लिए प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक खासकर प्रदेश के दो मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में अगले तीन दिन कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहेगा। जिस से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश के तीन जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट, IMD ने की सावधानी बरतने की अपील

डेढ़ महीने से प्रदेश में नहीं हुई बारिश

मानसून की विदाई के बाद से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है। करीब डेढ़ महीने से बारिश ना होने से मौसम सामान्य से कम ठंडा है। हालांकि बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट तो दर्ज की जा रही है लेकिन अब भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999