टीवी के बाद ओटीटी पर अपना जलवा बिखेरने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ समाप्त हो गया है। शो को अपने विनर भी मिल गया है। इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी यूट्यूबर एल्विश यादव को मिली। उन्हें साथ ही 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई।
फाइनल में उन्होंने अभिषेक मल्हान को हराकर ट्रॉफी अपबने नाम की। एल्विश ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। शो के इतिहास में वो पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट है जिसने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती है। शो जीतने के बा से ही कुछ लोग जानना चाहते है की एल्विश यादव आखिर है कौन? तो चलिए हम आपको बताते है।
फेमस यूट्यूबर हैं एल्विश यादव
एल्विश ने बिग बॉस जीतकर शो का सिस्टम हिला दिया है। बिग बॉस के घर में आकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया। हालांकि 24 साल के एल्विश बिग बॉस के घर से आने से पहले भी काफी फेमस थे।
एल्विश यादव एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक यूट्यूबर है। उनके यूट्यूब पर तीन चैनल है। साल 2016 में उन्होंने यूट्यूब पर अपने सफर की शुरुआत की थी। जहा से फैंस उनके साथ जुड़ते चले गए। उनके फैंस अपने आप को elvish army कहते है।
रोस्ट वीडियोस बनाते है एल्विश
एल्विश यादव की फैंस को हरियाणवी अंदाज में रोस्टिंग खूब पसंद आती है। इसी स्टाइल के लिए वो फैंस के बीच काफी फेमस है। अपने यूट्यूब चैनल पर वो फेमस लोगों को रोस्ट करते है। साथ ही वो शार्ट वीडियोस और व्लॉगस भी बनाते है। एल्विश लोगों के बीच काफी फेमस है।
यूट्यूबर की नेटवर्थ ?
वो यूट्यूब पर अपनी वीडियोस से एक महीने में करीब 10 लाख रूपए की कमाई करते है। यूट्यूबर की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उन्होंने कई बिज़नेस में इन्वेस्ट किया हुआ है। जहा से उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है। यूट्यूबर लग्जरी लाइफ जीते है। उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है।
luxury life style
लग्जरी लाइफ के शौक़ीन है एल्विश
अपनी मेहनत की कमाई से उन्होंने एक क्लोदिंग ब्रांड भी ओपन किया है। साथ ही उनका एक एनजीओ भी है। एल्विश लक्ज़री लाइफस्टाइल के शौक़ीन है। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कार है। उनके पास पोर्शे 718 बॉक्सटर भी है। जिसकी कीमत करीब 1.70 करोड़ है। गाड़ियों के साथ उन्होंने कई प्रॉपर्टीज भी खरीदी है।