बिंदुखत्ता निवासी सिक्योरिटी सुपरवाइजर का दो दिन बाद तक पता नहीं, गुमशुदगी दर्ज

खबर शेयर करें -

घर से ड्यूटी को निकले श्रमिक का दूसरे दिन तक कोई पता नहीं चल सका है लिहाजा थाना पंतनगर में मय विवरण के गुमशुदगी दर्ज कराई गई है प्राप्त सूचना के अनुसार तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी नरेंद्र सिंह खाती पुत्र प्रयाग सिंह खाती उम्र 42 वर्ष कल 28 नवंबर को अपनी स्कूटी संख्या यूके 04x 3387 से टाटा मोटर्स में ड्यूटी करने गए थे जो आज अभी तक घर नहीं पहुंचे है जबकि कंपनी द्वारा बताया गया कि वह घर चले गए हैं जिसमें उनका ड्यूटी से निकलने का समय 3:27 दोपहर दर्ज है लिहाजा परिजनों द्वारा थाना पंतनगर में गुमशुदगी दर्ज कर दी गई है नरेंद्र सिंह खाती का मोबाइल नंबर 89586 02778 बताया गया है नरेंद्र खाती के रिश्तेदार के मुताबिक उनकी लोकेशन पंतनगर नगला बाईपास से पूर्व मस्जिद मोहल्ले के आसपास देखी गई लेकिन उसके बाद फिर उनकी कहीं लोकेशन का पता नहीं लग पाया है नरेंद्र खाती के गुम होने के बाद पूरा परिवार और रिश्तेदार बेहद परेशान है नरेंद्र खाती टाटा मोटर्स में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है

Advertisement
यह भी पढ़ें -  आंदोलनकारियों को आरक्षण मामले में प्रवर समिति की बैठक शुरू, पहली मीटिंग में नहीं पहुंचे थे विपक्ष के विधायक

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999