बिशन सिंह चुफाल ने कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन एवं अनुश्रवण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की वीसी के माध्यम से समीक्षा

खबर शेयर करें -

बागेश्वर :- जनपद में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए कियें जा रहें कार्यो के संबंध में मा0 मंत्री पेयजल,वर्षाजल संग्रहण ग्रामीण निर्माण एवं जनगणना विभाग उत्तराखंड सरकार श्री बिशन सिंह चुफाल ने कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन एवं अनुश्रवण हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की वीसी के माध्यम से समीक्षा। जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देवी, विधायक बागेश्वर चंदन राम दास तथा कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाधिकारी विनीत कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी वीसी में शामिल हुए। वीसी के माध्यम से मा0 मंत्री ने जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कियें जा रहें कार्य, व्यवस्थाओं तथा कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में कारोना संक्रमण की दूसरी लहर बडी तेजी से बढ रही है, जिसके नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए इस कार्य में लगे सभी अधिकारी एवं कार्मिको को आपसी समन्वय के साथ एक टीम भावना से कार्य करने की जरूरत है, ताकि इस संक्रमण को आमजनमानस में फैलने से रोक सकें, इसके लिए उन्होंने उपस्थित अध्यक्ष जिला पंचायत, मा0 विधायको से भी अपना पूर्ण सहयोग देने की अपेक्षा की तथा इसमें सभी संगठनों का भी सहयोाग लिया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि बाहरी राज्यों एवं प्रदेश के अन्य जनपदों से आने वाले व्यक्तियों की कडी निगरानी की जाय तथा सभी लोगो की शत-प्रतिशत सैंपलिंग सुनिश्चित करायी जाय, इसके लिए उन्होने ग्रमा स्तर पर गठित निगरानी समिति को और मजबूत करने के निर्देश दियें, जिसमें उन्होंने पुलिस सहित क्षेत्रीय पटवारी को इसमें शामिल करने के निर्देश दियें तथा समिति यह सुनिश्चित करें कि आने वाले व्यक्तियों की कडी निगरानी की जाय, तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडार्इ से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने सभी कोविड चिकित्सालय एवं कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने को कहा तथा चिकित्सालय में पर्याप्त ऑक्सीजन व्यवस्था भी निरंतर बनी रहें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जनपद में आने वाले व्यक्तियों की कडी निगानी करते हुए उनकी ततकाल कांटै्रक्ट टे्रसिंग सुनिश्चित करायी जाय, तथा कोर्इ व्यक्ति संक्रमित होने पर इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम एवं संबंधित टीम को उपलब्ध करायी जाय, ताकि संबंधित व्यक्ति की तत्काल सैंपलिंग सुनिश्चित की जा सकें। मा0 मंत्री द्वारा कोविड चिकित्सालय में सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित हो इसके लिए उन्होंने मा0 विधायकों से भी विधायक निधि से भी धनराशि उपलब्ध कराने हेतु सहयोग की अपेक्षा की, ताकि आवश्यक व्यवस्थायें करायी जा सकें। उन्होने जनपद मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानें (आवश्यक सेवाओं को छोडकर) दो बजे तक अनिवार्य रूप से बंद हो जाय इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगेा द्वार मॉस्क का प्रयोग नही किया जा रहा हैं, इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी लोगो द्वारा मॉस्क का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाय। इसके साथ ही सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान दिया जाय, इस पर ग्रामीण निगरानी समिति द्वारा कडी निगरानी रखी जाय। मा0 मंत्री ने जनपद में चले रहें टीकाकरण की भी समीक्षा की जिसमें उन्होंने सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाय तथा 18 से 44 वर्ष तक के व्यक्तियो को लगने वाले टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराने के भी निर्देश दियें। उन्होने कहा कि सभी लोगो को टीका अवश्यक लगाया जाय, ताकि इस कोरोना संक्रमण की जंग को जीतने में सफल हो सकें। बैठक में मा0 मंत्री द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकार को आश्वस्त किया है कि उनके स्तर से जो भी सुझाव एवं मांग आयी है उन पर सकारात्मक ढंग से समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। वीसी के माध्यम से जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मा0 मंत्री को अवगत कराया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक 2409 पॉजिटिव केस आये हैं जिनमें से 1813 मरीज ठीक हो गयें हैं, तथा वर्ममान में 574 एक्टिव केस है। जिनमें 66 लोगो का कोविड चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा हैं, तथा शेष 508 लोगो घर में होम आइसोलेशन में है। तथा जनपद में अब तक 22 लोगो की मृत्यु हो चुकी हैं, जिसमे दूसरी लहर में 5 व्यक्तियों की मृत्यु हुर्इ है। उन्होने कहा कि जनपद में आने वाले व्यक्तियो का डाटा एवं सैंपल लियें जाने हेतु दो स्टेजिंग एरिया बनाये गये है जिसके माध्यम से सभी लोगो का डाटा तैयार कर सैपलिंग की जा रही है। तथा वर्तमान में सैपलिंग बढार्इ गर्इ हैं जिसके तहत एक दिन में लगभग एक हजार से अधिक लोगो की सैपलिंग की जा रही है। जनपद में आने वाले व्यक्तियों की कांटै्रक्ट टे्रसिंग हेतु बीआरटी एवं सीआरटी टीमों सहित ग्राम निगरानी समिति का भी गठन किया गया है, जिनके माध्यम आने वाले व्यक्तियो की कडी निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा उन्होने कहा कि जनपद में 78 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर, 92 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 40 ऑक्सीजन कंसनटेटर उपलब्ध है। उन्होंने मा0 मंत्री को अवगत कराया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के दृष्टिगत ऑक्सीजन व्यवस्था हेतु दो सौ सिंलिंडरों की मांग की गयी है जिसमें सौ जंबो तथा सौ छोटे सिंलिंडर है। इसके साथ ही जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए एक करोड दस लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होने कहा कि जनपद में अब तक 88 फीसदी लोगो को टीकाकरण किया गया है, तथा 18 से 44 वर्ष तक के लोगो को लगने वाले टीके के लिए आंनलार्इन प्रक्रिया जारी हैं तथा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी है एवं इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा। उन्होंने मा0 मंत्री से कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगो को लगने वाले टीके के लिए आंनलार्इन व्यवस्था है किंतु जनपद के कर्इ ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या होने के कारण आंनलार्इन प्रक्रिया में दिक्कत आयेगी जिसके लिए उन्होने आंनसार्इट पंजीकरण के लिए शासन स्तर से अनुमति की मांग की, ताकि अधिक से अधिक लोगो का पंजीकरण कराते हुए बिना समस्या से सभी का टीकाकरण कराया जा सकें। वीसी के माध्यम से उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने सुझाव दियें गयें। वीसी में अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकाी के0एन0तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आर0के0 सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि उपस्थित रहें।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनी दून एक्सप्रेस की चपेट अधेड़, धड़ से हाथ हुआ अलग