
ख़बर रफ़्तार, अमेठी: अमेठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के नामांकन से पहले गौरीगंज में कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय के सामने भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और बीच-बचाव किया। बता दें, केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी इस दौरान मौजूद रहें।