भाजपा ने नैनीताल जनपद में इस विधायक को दिया बड़ा झटका……… काटा पत्नी का टिकट……..

Ad
खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए शुक्रवार को नैनीताल जिले में पांच विकासखंडों के लिए अपने ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने सबसे बड़ा उलटफेर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा का टिकट काटकर किया है। रामनगर, बेतालघाट और रामगढ़ में भाजपा
अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
भाजपा ने भीमताल से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, ओखलकांडा से केडी रुवाली, हल्द्वानी से मंजू गौड़, धारी से रेखा आर्या और कोटाबाग से मनीषा जंतवाल को प्रत्याशी बनाया है। रामगढ़, बेतालघाट और रामनगर में पार्टी ने फिलहाल अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि पार्टी इन ब्लॉकों में कोई बड़ा नया चेहरा सामने ला सकती है।
हल्द्वानी ब्लॉक में बच्चीनगर से मीना पांडे या जयपुर पाडली से मंजू कुरिया के टिकट की दौड़ में होने की चर्चा थी लेकिन पार्टी ने मंजू गौड़ को प्रत्याशी चुना है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं -यहां जंगल में बस से उतारकर युवक को लूटा,मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें 👉 थराली त्रासदी के पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू…… सीएम धामी ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा…….

निर्वतमान प्रमुख को टिकट नहीं मिलना चर्चा का विषय
भाजपा ने कई नए चेहरों को मौका देने और पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रहे नेताओं के टिकट काटकर चौंकाने का काम किया है। कमलेश को ब्लॉक प्रमुख का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन लिस्ट में भाजपा ने केडी रुवाली को अपना प्रत्याशी बनाया है। संगठन को इस बात का भी डर था अगर कमलेश को दोबारा प्रत्याशी बनाया जाता है तो पार्टी में विरोध हो सकता है और परिवारवाद का आरोप लग सकता है। इधर कमलेश कैड़ा के बड़ौन से निर्विरोध निर्वाचित होने और एक महिला प्रत्याशी के नामांकन निरस्त होने पर भी कई सवाल खड़े हुए थे। इधर भाजपाइयों में चर्चा है कि पार्टी को पुराने कार्यकर्ता सुमित नगदली को टिकट देकर धरातल से जुड़े कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाने का काम करना चाहिए था

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में आज होगा प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती का विरोध, विज्ञप्ति की जलाएंगे होली

Ad
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999