बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगी BJP, 13 अप्रैल से प्रदेशभर में होंगे कार्यक्रम

Ad
खबर शेयर करें -
मनवीर सिंह चौहान Manveer Singh chauhan

भाजपा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती को बड़े पैमाने पर जनजागरण कार्यक्रमों जैसे विचार गोष्ठी, संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन के माध्यम से मनाने जा रही है. इसके सफल क्रियान्वयन के लिए पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर राज्य स्तरीय समिति को जिम्मेदारी दी गई है. 25 अप्रैल तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में उनके व्यक्तित्व, उनके कृतित्व, उनके साथ हुए समकालीन राजनीतिक अन्याय और उनके विचारों की पुनर्स्थापना के मौजूदा दौर पर तुलनात्मक चर्चा भी की जाएगी.

भीम राव अंबेडकर की जयंत भव्य मानाने की तैयारी

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर पार्टी भारत रत्न भीम राव अंबेडकर की जयंती को भव्य रूप से मनाने जा रही है, जिसका उद्देश्य उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है. इसी क्रम में प्रदेश स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें राजेंद्र बिष्ट प्रदेश महामंत्री, मुकेश कोली प्रदेश उपाध्यक्ष, समीर आर्य प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा और अजीत चौधरी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य की टीम कार्यक्रमों की देखरेख करेगी.

यह भी पढ़ें -  यहां गुलदार ने किशोरी को बनाया शिकार, घर से कुछ ही दूरी पर मिला छत-विक्षत शव

चौहान ने बताया कि कार्यक्रमों के संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के अतिरिक्त विचार गोष्ठियां का भी आयोजन किया जाएगा. जिसका उद्देश्य बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करना और संविधान को मजबूत करने के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करना है. यहां उन सभी पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी जिसमें कांग्रेस ने अंबेडकर को उनके जीवन के विभिन्न पड़ावों पर अपमानित किया

यह भी पढ़ें -  डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हंगामा

जनता के सामने लाई जाएगी सचाई

मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा द्वारा उन्हें बाबा अंबेडकर को दिए गए सम्मान की जानकारी भी जनता के सामने लाई जाएगी. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने अपनी सरकारों में किस तरह संविधान के प्रावधानों को कमजोर किया और अब भी ऐसी साजिशों को सफल बनाने में लगी हुई है, उससे भी जनता को अवगत कराया जाएगा. चौहान ने संगठन द्वारा 13 अप्रैल से 25 अप्रैक तक के तय कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी साझा की.

ये है कार्यक्रम

12 अप्रैल को देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरटीडीसी ऑडिटोरियम में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. बता दें 14 अप्रैल को ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती से पहले 13 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियों की सफाई की जाएगी. परिसर को सजाया जाएगा और शाम को दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसके बाद, 14 अप्रैल को मूर्तियों पर माल्यार्पण और मिष्ठान वितरण कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया जायेगा.

यह भी पढ़ें -  बेरोजगार संघ के पदाधिकारी चढ़े पानी की टंकी पर,धामी को लेकर कही ये बात

वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों और अनुसूचित जाति बस्तियों के स्कूलों में पेयजल की सुविधा और परिसर की सफाई, सामुदायिक सुविधाओं का रखरखाव भी किया जाएगा. जिसके बाद 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के अनुसूचित जाति महासंघ, बाबा साहेब के भाषण आधारित संगोष्ठी को समाज के विभिन्न वर्गों के नेताओं के साथ कम से कम 2 सत्रों में आयोजित किया जाएगा

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999