उद्यान घपले की CBI जांच के फैसले का किया भाजपा ने स्वागत, कहा जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो रहा काम

खबर शेयर करें -

भाजपा ने उद्यान प्रकरण को लेकर स्पष्ट किया है कि पार्टी हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत करती हैं। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी किसी भी जांच के लिए तैयार है। भाजपा भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है ।

.
भाजपा ने किया हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच सरकार करवाए या न्यायालय, सभी जांच का स्वागत पार्टी करती है। भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नही किया जाना चाहिए। इस प्रकरण पर सरकार द्वारा पहले ही एसआईटी जांच एवं प्रकरण के आरोपी निदेशक का निलंबन भी किया गया है ।

यह भी पढ़ें -  केएमओयू बस 28 यात्रियों के साथ एक अजगर को भी साथ ले आयी,हल्द्वानी स्टेशन मचा हड़कंप

जीरो टॉलरेंस की नीति पर हो रहा कार्य
प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बागवानी प्रकरण को लेकर कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है। पार्टी का मानना है कि राज्य में किसी भी तरह छोटे से छोटे भ्रष्टाचार की गुंजाइश बर्दाश्त नही की जानी चाहिए। वर्तमान मे किसी भी मामले मे जरा सा भी संदेह होने पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे माही के नौकर एवं नौकरानी को पुलिस ने इस प्रदेश में किया गिरफ्तार

भाजपा पारदर्शी शासन की पक्षधर रही है : भट्ट

.
बागवानी प्रकरण पर कांग्रेस की ओर से किए प्रदर्शन को भी भट्ट ने नौटंकी बताया। भट्ट ने कहा कांग्रेस के नेता अनेक मामलों मे जांच का सामना कर रहे हैं। पहले मामले दबा दिये जाते थे और घोटालों को सरकार का सरंक्षण प्राप्त होता था। लेकिन अब सरकार ऐसे मामलों मे आगे बढ़कर जांच करा रही है। भाजपा पारदर्शी शासन की पक्षधर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999