रुद्रपुर यहां काम की तलाश में निकले युवक की सड़क हादसे में मौत

खबर शेयर करें -


रुद्रपुर : सिडकुल स्थित फैक्ट्री में छोटे भाई के साथ (नौकरी) काम की तलाश कर रहे बरेली निवासी युवक को ट्रक 20 से 30 मीटर रौंदते हुए ले गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना से मृतक के स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस के अनुसार गांव डंडिया बाबूराम सेंथल, नवाबगंज बरेली निवासी 27 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र राजकुमार सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था और राजा कालोनी ट्रांजिट कैंप में किराए में रहता है। बताया जा रहा है कि एक-दो दिन पहले नौकरी की तलाश में उसका भाई प्रदीप रुद्रपुर आया हुआ था।

यह भी पढ़ें -  दुःखद : रोड एक्सीडेंट में पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत ,कुंडली बॉर्डर के पास भीषण सड़क हादसा में पुलिस के दो इंस्पेक्टर की मौत

गुरुवार सुबह दोनों भाई एक साथ काम करने की बात कहते हुए सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों में नौकरी तलाशने लगे। काम की तलाश में वह सेक्टर 9 में पहुंच गए। इस दौरान प्रदीप ने विनोद से कहा कि वह सड़क किनारे बैठकर आराम कर लें, तब तक वह पास में ही स्थित फैक्ट्री में नौकरी की बात करके आता है। जिसके बाद प्रदीप फैक्ट्री की ओर चला गया।

यह भी पढ़ें -  सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच सिसोदिया की याचिका पर आज करेगी सुनवाई, जानिए क्या है मामला,पड़े खबर


इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे विनोद कुमार को टक्कर मार दी और 20 से 30 मीटर तक रगड़ते हुए ले गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देख उसके छोटे भाई प्रदीप ने लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। स्वजन के अनुसार मृतक विनोद विवाहित है और उसका एक छोटा बेटा भी है।

यह भी पढ़ें -  विनेश और बजरंग के लिए कुछ न बोलें, BJP ने दी बृजभूषण सिंह को सलाह

सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से युवक की मृत्यु हुई है। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा। मृतक का एक बच्चा है और पत्नी गर्भवती है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999