राज्य सरकार के लिए ब्लैक फंगस बनी बड़ी चुनौती ,बढ़ रहे हैं मामले

खबर शेयर करें -

राज्य में कोरोनावायरस का कहर खत्म नहीं हुआ था वही ब्लैक फंगस ने अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है अब तक ब्लैक फंगस से संक्रमित 150 से अधिक लोग सामने आए हैं जबकि अब तक 14 मरीजों की मौत भी हो गई है। उधर अच्छी खबर यह है कि ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंफोटरिसन इंजेक्शन की कमी दूर हो गई है राज्य को 15000 इंजेक्शन मिल चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देहरादून जिले में ब्लैक फंगस के साथ और मरीज मिले हैं जबकि 2 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है इसके अलावा देहरादून नैनीताल उधम सिंह नगर जिले में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 155 हो गई है जबकि 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत भी हुई है। कोरोनावायरस कोविड-19 में नियंत्रण होने की दशा में कार्य होने के साथ ही ब्लैक फंगस को भी नियंत्रण करना सरकार के लिए चुनौती है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कतर में भारतीय नेवी के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सज़ा