नैनीताल में बोटिंग करना हुआ महंगा, दोगुना हुआ बोटिंग का किराया

खबर शेयर करें -

सरोवर नगरी नैनीताल में नैनीझील चार चांद लगाने का काम करती है। यहां आने वाला पर्यटक नैनीझील में नौकायन जरूर करता है लेकिन बीते 10 वर्षों से नौकायन की दरें नहीं बढ़ी थी। अगर आप नैनीताल घूमने आ रहे है और यहां नौकायन का लुत्फ उठाने की सोच रहे है। तो अब आपको नाव में बैठने के लिए दोगुने रूपये खर्च करने पड़ेंगे। अब झील के पूरे चक्कर के 420 और आधे चक्कर के 320 रुपये देने होेंगे। दस वर्ष बाद किराए में बढ़ोत्तरी हुई है।

यह भी पढ़ें -  जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने, ग्रामीण स्तर पर पलायन को रोकने, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा एवं सांस्कृतिक धरोवर को बनाये रखने के उद्देश्य से डीएम ने ली बैठक

शुक्रवार को पालिका बोर्ड के पारित प्रस्ताव का गजट नोटिफिकेशन को जारी हुआ। पहली बार आधे व पूरे चक्कर के लिए समय का भी निर्धारण किया गया है। अब तक झील के एक चक्कर का किराया 210 रुपये लिया जा रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष पालिका बोर्ड की बैठक में नौकायन का किराया दोगुना करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद उसे गजट नोटिफिकेशन के लिए भेजा गया था।

यह भी पढ़ें -  महिला के गले से बदमाशों ने मंगलसूत्र लूटा।

अब पूरे चक्कर के लिए 45 से 50 मिनट जबकि आधे चक्कर के लिए 20 से 25 मिनट का समय तय किया गया है। इसके अलावा पालिका ने नौका लाइसेंस शुल्क को भी एक हजार से बढ़कर दो हजार रुपये कर दिया है। इससे पालिका की करीब 12 से 15 लाख रुपये की आय होगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999