अल्मोड़ा जंगल में महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत मरचूला के जंगल में एक महिला का क्षत—विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला गत दिवस पशु चारे के लिए जंगल गई थी, लेकिन तब से वापस नहीं आई थी। आशंका जताई जा रही कि महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह मरचूला क्षेत्र की झड़गाव की रहने वाली महिला परी देवी 65 साल पत्नी केशव दत्त का शव जंगल में मिला है। वह शुक्रवार को वह जंगल में लकड़ी लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल की लोवर मॉल रोड की दीवार को तोड़कर क्षतिग्रस्त हुई कार,चालक फरार

जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान चलाया। आज सुबह 10 बजे उसका शव बरामद कर लिया गया है। डीएफओ महितम यादव ने बताया कि महिला किसी वन्य जीव के हमले का शिकार बनी है। उसे या तो किसी गुलदार अथवा बाघ ने मारा होगा। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व मार्च माह में सल्ट के कूपी गांव की एक अन्य महिला गुड्डी देवी (59 साल) को भी जंगल में बाघ ने अपना निवाला बना लिया था। इस क्षेत्र में पूर्व से ही बाघ की दहशत व्याप्त है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999