बैक करते समय बोलेरो खाई में गिरी, चालक की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -


बागेश्वर। कपकोट तहसील के लीती गांव में रविवार सुबह बैक करते समय बोलेरो जीप खाई में गिर गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, लीती गांव निवासी 27 वर्षीय डिगर सिंह पुत्र लाल सिंह अपनी बोलेरो को बैक कर रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में डिगर सिंह को गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की थी, तभी उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  डीडीहाट में CM ने किया रोड शो, कहा- पांचों लोकसभा में कमल खिलल, मोदी ज्यू यो बार फिर प्रधानमंत्री बनाल

कोतवाल अनिल उपाध्याय ने बताया कि हादसे के समय वाहन में चालक अकेला था। मृतक अविवाहित था और परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999