उत्तराखंड का ऐतिहासिक चैती मेला आज से शुरू होगा मेला 30 अप्रैल तक चलेगा,
उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री बंशीधर भगत पंडों परिवार के साथ देवी ध्वज फहराकर करेंगे मैले का शुभ आरम्भ, मोके पर रहेंगे मैला अधिकारी,
आज से नवरात्र के साथ चैती मेले का शुभारंभ होगा मंगलवार को पंडा परिवार के पुजारी दयाशंकर जोशी हवन पूजन घट स्थापना और गणेश पूजन करेंगे,
चैती मेला अधिकारी एसडीएम गौरव कुमार ने मैला का लिया जायजा, कोविड-19 अनुसार ही मेले का किया जा रहा है आयोजन, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क लगाना होगा अनिवार्य,