ब्रेकिंग दूध और दूध से बने उत्पादों के आज से बढ़ गए पैसे, देखें लिस्ट

खबर शेयर करें -


दूध. घी. मक्खन. पनीर के शौकीनों को यह उत्पाद खरीदते समय जेब ढीली करनी पड़ेगी।
पंतनगर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक डेरी फार्म, नगला पर उत्पादित दूध और उससे बने अन्य उत्पादों के मूल्यों में बढ़ोतरी कर दी गयी है। बढ़ी हुई दरें 28 जून आज से प्रभावी हो जाएंगी। जैसा कि परिसर में दूध लेने के लिए कूपन व्यवस्था है तो लोगों के पास पुराने कूपन भी होंगे तो उन्हें अब क्या करना है? अब उन्हें शैक्षणिक डेरी फार्म पहुंचकर अपने पुराने कुपनों का नवीनीकरण करवा लेना है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने जीत दर्ज

अभी तक जो मिक्स दूध जो गाय, भैंस व सेपरेटा होता है उसके लिए अब क्षेत्रवासियों को 40 रूपये की जगह 44 रूपये प्रति लीटर चुकाने होंगे। भैंस का दूध फुल क्रीम वाला अब 55 रूपये की जगह 60 रूपये में मिलेगा। सेपरेटा 33 की जगह 35 रूपये, क्रीम अब 335 की जगह 380 प्रति किलोग्राम मिलेगी।
अब भैंस का घी क्षेत्रवासियों को 535 की जगह 600 रूपये प्रति किलोग्राम मिल सकेगा। संकर गाय के घी के लिए 580 की जगह 670 प्रति किलो चुकाने होंगे। यदि आप साहीवाल गाय के घी के शौकीन हैं तो इसके लिए अब आपको 580 की जगह अधिक जेब ढीली करते हुए 714 प्रति किलो चुकाने पड़ेंगे।।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999