दिनेशपुर के गांव सुंदरपुर में 16 लाख की लागत से बना रपटा पुल हल्की बारिश में ही पूरी तरह डूब चुका है। रपटा पुल के डूबने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है।
16 लाख की लागत से बने रपटा पुल को लेकर बीते दिनों ग्रामीणों के आक्रोश के बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर जायजा लिया था। लेकिन कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश से पुल पूरी तरह डूब चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण में धांधली हुई है और इसकी गुणवत्ता बहुत बेकार है।
पुल को बनाने में धांधली के आरोप
पुल को बनाने में धांधली के आरोप के बाद पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ग्रामीणों सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुल का जायजा लिया तो पुल पानी में डूबा हुआ मिला। आपको बता दें कि पुल के डूबने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है