पुल से गिरी बस, 20 यात्रियों की मौत

खबर शेयर करें -

मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। श्रीखंडी से इंदौर जा रही बस पुल से नीचे गिर गई है। हादसे में करीब लगभग 20 यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका- बचाव के लिए ग्रामीण सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव दल लगातार लोगों को निकालकर अस्पताल भेज रहा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें -  बड़ी खबर-गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी गुर्गा साहिल USA से गिरफ्तार, रेड कॉर्नर नोटिस से लेकर NIA तक ने रखा था इनाम

बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए- यह बस हादसा खरगोन ठीकरी रोड पर ग्राम दसंगा में हुआ। यहाँ बोराड नदी के पुल से बस नीचे जा गिरी। बोराड के 50 फीट ऊंचे पुल से बस नीचे गिरी है जिससे लोग हताहत हुए। बस माँ शारदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। बोराड नदी सूखी है इसके कारण बस में सवार लोग चोटिल हो गए हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999