राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन और गिरोह का मामला सामने आया है. इस बार लुटेरी दुल्हन और उसके जाल में एक एडवोकेट के फंसने का केस आया है.
शादी के बाद लुटेरी दुल्हन उसे मुंबई अपने साथ फ्लैट पर ले गई. लुटेरी दुल्हन गैंग ने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद गिरोह ने पीछा छुड़ाने के एवज में 15 लाख रुपये देने के लिए ब्लैकमेल किया. मुरलीपुरा थाने में पीड़ित एडवोकेट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
साल 2022 में हुई दोनों की मुलाकात
जयपुर के सीकर रोड मुरलीपुरा निवासी 32 वर्षीय एडवोकेट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि साल 2022 में उसकी मुलाकात पूजा नाम की लड़की से हुई. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत आगे बढ़ी और 15 जनवरी 2023 को पीड़ित एडवोकेट की पूजा से शादी हो गई. शादी के कुछ समय बाद ही पूजा मुंबई में रहने के लिए दबाव बनाने लगी.
26 मार्च को गए मुंबई
घर पर आए दिन लड़ाई-झगड़े से मजबूरन परेशान होकर उसके साथ 26 मार्च को मुंबई चला गया. मुंबई में पत्नी के फ्लैट पर रहने के दौरान उसे लुटेरी दुल्हन गैंग के बारे में पता चला. पत्नी के दो जनों से पहले शादी करने की भी जानकारी हुई. इस बारे में लुटेरी दुल्हन गैंग को पता चला तो उन्होंने उसे बंधक बना लिया.
दुल्हन ने कॉल पर दी धमकियां
करीब एक महीने बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और किडनैप कर उसको धमकाते रहे. वहीं, 10 मई 2023 को वह उनके चुंगल से फरार हो गया और जान बचाकर जैसे-तैसे जयपुर आ गया. उसके बाद से लुटेरी दुल्हन कॉल कर धमकियां देने लगी और कहने लगी कि पीछा छुड़वाना चाहता है तो 15 लाख रुपये दे.
शादी में दुल्हन लेकर आई गाड़ी
पीड़ित एडवोकेट ने रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि लुटेरी दुल्हन शादी में चढ़ाए गहने भी अपने साथ ले गई है. शादी के दौरान लेकर आई महाराष्ट्र नंबर की एक कार खड़ी है, जो हो सकता है चोरी की हो. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.