बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में दायर किया नया आवेदन, कोर्ट के बाहर टिकट पर कह गए ये बात

Ad
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। वह यहां महिला पहलवानों से शारीरिक शोषण के मुकदमे में पेश हुए।

इस केस को लेकर बृजभूषण सिंह ने एक नया आवेदन दिया है। उन्होंने अपने आवेदन में इस केस की आगे की जांच कराने की मांग की है।
पूर्व सांसद बृजभूषण ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि सात सितंबर 2022 को वह विदेश में थे, इसकी सीडीआर रिपोर्ट, दिल्ली पुलिस कोर्ट में जमा करे।

यह भी पढ़ें -  गंगोत्री सीट से इन्होंने ठोकी दावेदारी, क्या भाजपा बागी को देगी टिकट?

अदालत ने उनके आवेदन पर फैसला 26 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। अब 26 अप्रैल को ही पता चलेगा कि उनकी याचिका का क्या होगा।

अपने टिकट को लेकर दिया ये जवाब
अदालत की कार्रवाई से निकलकर जब भाजपा सांसद कोर्ट से बाहर आए तो पत्रकारों ने उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर और टिकट को लेकर सवाल किया।

यह भी पढ़ें -  भावी मतदाताओं का बनाया जा रहा वोटर आईडी कार्ड

इस पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कोई साफ जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘होई है वही जो राम रचि राखा।’ यह कहकर वह आगे निकल गए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999