ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में होगा बजट सत्र का आयोजन

खबर शेयर करें -

देहरादून:-मार्च से 9 मार्च तक ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा , मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी बजट के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली गई है और ऐसे में सरकार ने जो वादा किया था कि ग्रीष्मकालीन राजधानी में बजट सत्र का आयोजन किया जाएगा उसके नाते राज्य सरकार अब बजट सत्र आगामी 1 मार्च से 9 मार्च तक करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में ऐसा बजट दिया है जो देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर ही बजट बनाया गया है । मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनेगा यह बजट।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह बजट पूरे देश की आकांक्षाओं और लोगों की जो सोच थी उस को लेकर यह बजट बनाया गया है केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत को लेकर जो सोच है वह इस बजट में दिखती है।
आत्मनिर्भर भारत का जो सपना प्रधानमंत्री का है उसकी आधारशिला को मजबूत करेगा यह बजट। इस बजट में कई नई योजनाओं की शुरुआत की गई है ।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस बजट में किसानों की आय दोगुनी करने का जो लक्ष्य रखा गया है वह इस बात को साफ करता है कि सरकार किसानों के साथ है । मोदी सरकार ने किसान और कृषि सुधारों को लेकर जो वायदे किए थे जो काम किये है उसकी झलक भी इस बजट में दिखती है ।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  दूसरे संप्रदाय के दो अधिकारियों पर महिला कर्मचारी ने शारीरिक शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हिंदू वादी संगठन ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999