
🏗️ कुमाऊं के लिए खुशखबरी! लालकुआं–हल्द्वानी–काठगोदाम बाईपास निर्माण को मिली नई गति, सीएम धामी ने बताया ‘कुमाऊं की लाइफलाइन’
लालकुआं। वर्षों से अटके बाईपास प्रोजेक्ट को अब नई दिशा मिल गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में लालकुआं बाईपास को “कुमाऊं की लाइफलाइन” बताते हुए जल्द निर्माण का संकेत दिया है। इससे स्थानीय लोगों में लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक समस्या से राहत की उम्मीद जगी है।
इससे पहले, सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में किए गए प्रयासों के तहत शिष्टमंडल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी, जिसके बाद लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम—तीनों स्थानों में बाईपास निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। यह वे प्रयास थे जिन्होंने इस परियोजना की नींव मजबूत की।
⭐ सीएम धामी की घोषणा से परियोजना में आई नई जान
मुख्यमंत्री धामी ने साफ कहा कि बाईपास बनने से न सिर्फ शहरों का यातायात सुगम होगा, बल्कि कुमाऊं की कनेक्टिविटी को नई गति मिलेगी। उन्होंने इसे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास से सीधा जुड़ा बताया।
⭐ अजय भट्ट के पुराने प्रयास आज ला रहे परिणाम
सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में दिल्ली में गडकरी से हुई मुलाकात के दौरान—
- लालकुआं, हल्द्वानी और काठगोदाम—तीनों जगह बाईपास स्वीकृति,
- अधिकारियों को डीपीआर तैयार करने के निर्देश,
—ये वे बड़े कदम थे, जिन्होंने प्रोजेक्ट की राह तैयार की।
आज मुख्यमंत्री की घोषणा उन्हीं प्रयासों का आगे बढ़ा हुआ चरण माना जा रहा है।
⭐ लालकुआं की समस्या अब होगी कम
छोटे से नगर लालकुआं में रोज भारी ट्रैफिक समस्या रहती है। हाईवे शहर के बीच से गुजरने के कारण जाम लगना आम बात है। बाईपास बनने के बाद स्थानीय जनता, यात्रियों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
⭐ शिष्टमंडल में शामिल रहे
इस प्रयास में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, सभासद धन सिंह बिष्ट, सचिन अग्रवाल, प्रेस क्लब लालकुआं अध्यक्ष बीसी भट्ट, पत्रकार राजेंद्र पंत, रमाकांत और वीरेंद्र कोरंगा शामिल रहे।
🌟 निष्कर्ष
पुराने प्रयासों से बनी मजबूत नींव पर अब मुख्यमंत्री की घोषणा ने इस बहुप्रतीक्षित बाईपास प्रोजेक्ट को नई रफ्तार दे दी है। लालकुआं–हल्द्वानी–काठगोदाम—तीनों शहरों में बनने वाले बाईपास कुमाऊं के विकास की तस्वीर बदलने वाले साबित होंगे।


