रूद्रपुर में बीते गुरूवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। चार दिन बीत जाने के बाद भी टीम की कार्रवाई चल रही है। इसी बीच छापेमारी का सामना कर रहे कारोबारी की तबीयत बिगड़ गई है। कारोबारी को इलाज के लिए निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चार दिन से छापेमारी का सामना कर रहे कारोबारी रोनिक नारंग की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में कारोबारी को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कारोबारी का ब्लड प्रेशर बढ़ा है। उनका निजि अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि बीते तीन दिनों से रुद्रपुर शहर में तीन लकड़ी कारोबारियों के घरों के साथ ही दफ्तरों में आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है।
60 घंटे के बाद भी जारी है रेड
बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को आयकर विभाग ने रुद्रपुर में तीन लकड़ी कारोबारियों के दफ्तर और घरों पर छापेमारी की थी। ये कार्रवाई 60 घंटे बीते जाने के बाद भी जारी है। बता दें कि टीम ने एलाइंस कॉलोनी में कारोबारी सौरभ गाबा के भाई के घर को सील कर दिया था। लेकिन अब ये सील खोल दी गई है