जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग को 01 लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त

खबर शेयर करें -

बागेश्वर:-जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों को जनपदस्तर पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलबध हो सके यह सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग को 01 लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। 

उल्लेखनीय है कि जनपद में मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाने के संबंध में मानसिक दिव्यांगजनों की आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय होने के कारण उनके द्वारा जनपद से बाहर जाकर प्रमाण पत्र बनाया जाना सम्भव नही हो पा रहा था, जिस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग को 01 लाख 80 हजार की धनराशि अवमुक्त करते हुए विभाग को मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाने हेतु नुमार्इशखेत मैदान में 06 व 07 अप्रैल 2021 को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। इस शिविर में सुशीला तिवारी हास्पिटल से मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जो जनपद के मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाणपत्र बनायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा अवमुक्त की गयी धनराशि के माध्यम से जहॉ एक ओर जनपद के गरीब व असहाय मानसिक दिव्यांगजनों को शिविर तक लाने व ले जाने की नि:शुल्क व्यवस्था की जायेगी वहीं दूसरी ओर इस शिविर से जनपदस्तर पर ही मानसिक दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र भी बन सकेंगे। विदित है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा इस संबंध में गरूड़ क्षेत्रान्तर्गत 94, कपकोट क्षेत्रान्तर्गत 143 तथा बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत 44 इस प्रकार लगभग 281 मानसिक दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया है, जिनके मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाना प्रस्तावित है।

                                
Advertisement
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सरकारी जमीनों पर किए गए कब्जों को लेकर प्रदेश सरकार सख्त, सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की करवाई शुरू।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999