केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ने के मूल्यों में की बढ़ोतरी

खबर शेयर करें -

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने गन्‍ने का लाभकारी मूल्‍य बढ़ाकर दो सौ नब्‍बे रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है जो कि अब तक का सबसे उचित और उच्‍चतम मूल्‍य है।

वाणिज्‍य, उपभोक्‍ता मामले, खादय और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मंत्रिमंडल के इस फैसले से पांच करोड़ गन्‍ना किसानों और उनके आश्रितों को लाभ होगा। मीडिया से बातचीत में गोयल ने कहा कि इस फैसले का लाभ चीनी मिलों के पांच लाख कामगारों और उनसे जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों को भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें -  कोरोना एलर्ट:भारत में घट रहा संक्रमण की दर,बीते 24 घंटों में 4,329 लोगों की मौत

पीयूष गोयल ने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने किसानों को गन्‍ने का लाभकारी मूल्‍य दिलाने और गन्‍ने के जल्‍द भुगतान के लिए कई महत्‍वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्‍होंने कहा कि गन्‍ने के निर्यात को बढावा देने के लिए कई कदम उठाये गये हैं। सरकार एथनॉल का उत्‍पादन बढाने के लिए काम कर रही है, इससे किसानों को लाभ होगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999