आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनेगा उत्तराखंड, राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में पुलिस लाइन पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

खबर शेयर करें -

कैबिनेट और जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज रुद्रपुर पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह दिन उन संघर्षों की याद दिलाता है, जिसके लिए लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके संघर्ष के कारण ही राज्य की स्थापना हुई। गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बना रही है। आंदोलनकारियों ने जिस उद्देश्य और मकसद को लेकर राज्य गठन की वकालत और संघर्ष किया था, पुष्कर सिंह धामी की सरकार उसी ओर चलकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें -  एसटीएच में उपचार के दौरान दो लोगों की मौत

उन्होंने केंद्र और राज्य की तमाम योजनाओं को भी गिनाया और कहा कि भाजपा राज्य की समस्याओं को समझती है और उसी के अनुरूप कार्य कर रही है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पिछले 22 वर्षों में उत्तराखंड की दशा और दिशा बदली है। उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां उत्तर प्रदेश से भिन्न थी, इसीलिए अलग राज्य की मांग की गई थी। यह भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से उत्तराखंड से सहमति के आधार पर प्रदेश के विकास में तमाम कार्य के लिए किए जा रहे हैं। सरकार की योजनाएं मील का पत्थर साबित हो रही है। कैबिनेट मंत्री जोशी जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचे और वहां कार्यक्रम में शिरकत की। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नर दीपक रावत और जिलाधिकारी युगल किशोर पंत व एसएसपी मंजू नाथ टीसी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  जिला स्तरीय एथलेटिक्स कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में राज्य स्थापना दिवस पर हुआ

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999