कैबिनेट मंत्री पहुंची वीरभद्र महादेव मंदिर, किया श्रमदान, कहा स्वच्छता लाती है ईश्वर के नजदीक

खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेशभर के सभी धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ऋषिकेश स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना कर मंदिर की दाफ-सफाई की।

बता दें प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में 22 जनवरी तक सफाई अभियान चलाया जाना है। कैबिनेट मंत्री ने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। रेखा आर्य ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने मंदिरों व तीर्थस्थलों को स्वच्छ रखें।

यह भी पढ़ें -  मौसम खराब होने के वजह से रास्ता भटका 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल ,चार की ठंड लगने से मौत

सेवा ही हमारा धर्म है। हम जब ईश्वर की अराधना करते हैं तो उसमें सेवा का भाव और स्वच्छता भी सम्मिलित होती है। स्वच्छता ही हमें ईश्वर के नजदीक लाती है। प्रधानमंत्री ने सबके मन में ज्योति प्रज्जवलित करने का काम किया है। जिन मंदिरों में हम अराधना करते हैं वहां हम सफाई रखें और स्वच्छता अभियान से भी जुड़े

Advertisement