कैबिनेट मंत्री पहुंची वीरभद्र महादेव मंदिर, किया श्रमदान, कहा स्वच्छता लाती है ईश्वर के नजदीक

Ad
खबर शेयर करें -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेशभर के सभी धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ऋषिकेश स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर पहुंची। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना कर मंदिर की दाफ-सफाई की।

बता दें प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में 22 जनवरी तक सफाई अभियान चलाया जाना है। कैबिनेट मंत्री ने सभी लोगों से स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। रेखा आर्य ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए अपने मंदिरों व तीर्थस्थलों को स्वच्छ रखें।

यह भी पढ़ें -  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सिविल जज (सी.डि.) इमरान मौ. खान द्वारा जिला कारागार में मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया

सेवा ही हमारा धर्म है। हम जब ईश्वर की अराधना करते हैं तो उसमें सेवा का भाव और स्वच्छता भी सम्मिलित होती है। स्वच्छता ही हमें ईश्वर के नजदीक लाती है। प्रधानमंत्री ने सबके मन में ज्योति प्रज्जवलित करने का काम किया है। जिन मंदिरों में हम अराधना करते हैं वहां हम सफाई रखें और स्वच्छता अभियान से भी जुड़े

यह भी पढ़ें -  नगर पालिका भीमताल पर्यटन क्षेत्र की ' नौ सूत्रीय' मांगों को लेकर बेरोजगार संघ अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी मिले क्षेत्र दौरे पर आए माननीय मुख्यमंत्री सचिव/कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत से और सभी मांगों पर विभागों एवं शासन प्रशासन से शीघ्र कार्य कराने कि माँग रखी
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999