आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीतिक दलों में नए लोगों के आने और जाने का क्रम जारी है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका सोनिया आनन्द रावत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एवं पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल की मौजूदगी में सोनिया कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्हें सदस्यता दिलाने के दौरान कई और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे। सोनिया आनंद रावत के बारे में कहा जाता है कि वह कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी हैं। उनकी छवि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव शख्सियत के तौर पर है। उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स भी हैं। वह राज्य से जुड़े कुछ सामाजिक कार्यों का भी हिस्सा बनती रहती हैं। उनके राजनीति में आने की चर्चा बीते दिनों तभी शुरू हो गई थी जब उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने फैन्स से प्रश्न किया था कि क्या उन्हें राजनीति में आना चाहिए। मंगलवार को देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जब सोनिया आनंद रावत को कांग्रेस का सदस्य बनाया तो यह चर्चा सच भी साबित हो गई। राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है कि कांग्रेस उन्हें मसूरी विधानसभा सभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर उतार सकती है।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी प्रसिद्ध लोक गायिका सोनिया आनन्द रावत ने थामा कांग्रेस का हाथ
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999