कालाढूंगी-कोटाबाग-बैलपड़ाव रहा बंद

खबर शेयर करें -

कालाढूंगी। बढ़ते कोरोना की चेन तोड़ने के मद्देनजर शासन के आदेश पर रविवार को कोविड-19 कर्फ्यू का कालाढूंगी-कोटाबाग एवं बैलपड़ाव में भी पूर्ण असर देखने को मिला। यहां मेडिकल स्टोर छोड़कर बाजार पूरी तरह बंद रहा। कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत अपने हमराइयों के साथ थाना क्षेत्र में मुस्तेद दिखाई दिए।

थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बेवजह बाइकों व अन्य माध्यमों से आवाजाही करने वाले लोगों के चालान काटे। इधर कोटाबाग व बैलपड़ाव में भी बाजार बंदी का असर दिखाई दिया। यहां भी बाजार बंद रहे। चौकी प्रभारी भोपाल पौरी के नेतृत्व में कोटाबाग व बैलपड़ाव पुलिस कर्मी बाजार बंदी का पालन, मास्क आदि का पालन कराने को मैदान में दिखे। एसओ महंत व एसआई पौरी ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की। इधर कालाढूंगी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्कर खनायत एवं कोटाबाग प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मदन बधानी व बैलपड़ाव अध्यक्ष अनिल बधानी ने व्यापारियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। 

Advertisement
यह भी पढ़ें -  कांग्रेसियों ने की कोरोना घोटाले के जाँच की मांग

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999