सूदखोरों के खिलाफ अभियानः पुलिस कप्तान ने सूदखोरों से सात लोगों को वापस

Ad
खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने स्पष्ट किया है कि जरूरतमंद व गरीब लोगों से उच्च व्याज दर पर गैर कानूनी तरीके से पैसा देने वाले के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान ने ऐसे सात मामलों में कार्रवाई करते हुए सूदखोरों से गरीब लोगों को 21 लाख रुपए की धनराशि वापस दिलाई।

यह भी पढ़ें -  नदी में तैरता मिला लापता बुजुर्ग का शव, मवेशी चराने गया था बुजुर्ग

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि उच्च ब्याज दर पर लोगों को पैसा देना एक कानूनन अपराध है, जनपद विचौरागढ़ पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को चिन्तित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। जनपद की फाइनेंशियल फ्रॉड युनिट द्वारा वर्ष 2023 में अब तक वित्तीय धोखाधड़ी से सम्बन्धित 27 भिन्न-भिन्न प्रकरणों का त्वरित सफल निस्तारण करते हुए कुल 07 मामलों में शिकायतकर्ताओं को 21 लाख रुपये की धनराशि वापस कराई गई है।

यह भी पढ़ें -  डीजे पर डांस को लेकर आपस में भिड़े बाराती, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा आग जनमानस से अपील की गई है कि यदि आपके आस- पास कोई भी व्यक्ति इस तरह कार्य करते हुए पाया जाता है, तो तुरन्त उसकी सूचना कन्ट्रोल रुम नम्बर 112 के माध्यम से पुलिस को दें ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999