हल्द्वानी में अतिक्रमण से मुक्त होंगी नहरें, तैयारी शुरू

खबर शेयर करें -


उत्तराखंड के हल्द्वानी में नहरों पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई गई है। सिंचाई विभाग ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही नहरों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने से न केवल नहरों का सुधारीकरण संभव होगा, बल्कि किसानों के खेतों तक पानी की आपूर्ति भी बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल आ रहे हैं तो ध्यान दें, पुलिस ने वीकेंड के चलते डायवर्ट किए रूट, देख लें डायवर्जन प्लान

सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण को चिह्नित करना शुरू कर दिया है। गौला बैराज से नहरों के माध्यम से पानी खेतों तक पहुंचता है, जिससे फसलों की सिंचाई होती है। लेकिन कई स्थानों पर नहरों के किनारे अतिक्रमण की वजह से नहरों का सुधारीकरण संभव नहीं हो पा रहा है। इसका परिणाम यह है कि खेतों को पानी की सही आपूर्ति नहीं हो पाती और पानी भी बर्बाद हो जाता है, जिससे किसानों और विभाग दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें -  रुद्रपुर-यहाँ तलवारें लहराकर युवक के साथ की मारपीट, तीन गिरफ्तार


अब, सिंचाई विभाग ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए अतिक्रमण को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे, और यदि अतिक्रमण हटाया नहीं गया, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता, संजय शुक्ला ने बताया कि अतिक्रमण चिह्नित करने के लिए विभागीय कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं, और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999