जिला न्यायालय में चल रहे एक केस के आरोपी पर सोशल मीडिया में केस संबंधित जज की फोटो शेयर कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के लिपिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रथम अपर सिविल जज रुद्रपुर में फौजदारी लिपिक राजीव ठाकुर ने साइबर थाने को दी तहरीर में बताया कि उनकी कोर्ट में सरकार बनाम हरजीत सिंह अनेजा और फौजदारी वाद सरकार बनाम हरजीत के फौजदारी वाद लंबित थे। दोनों केसों की पत्रावलियां सीजेएम ने न्यायालय चतुर्थ एसीजेएम को स्थानांतरित कर दीं हैं।
जिला रामपुर कौशलगंज यूपी की बत्रा कॉलोनी भरतपुर निवासी अभियुक्त हरजीत अपने वाद में खुद पैरवी करता था। वह इन दिनों कल्याणी व्यू रुद्रपुर में रह रहा है। आरोप है कि हरजीत ने 30 मार्च को अपनी कई फेसबुक पोस्ट में कोर्ट के पीठासीन अधिकारी (जज) के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। 29 अगस्त, एक, 14, 27 सितंबर, 26 अक्तूबर और छह नवंबर को भी पीठासीन अधिकारी के संबंध में फेसबुक पर टिप्पणी कर गलत आरोप लगाए हैं। उनके माता-पिता के संबंध में अशोभनीय टिप्पणी की है।
गुप्त कैमरे से न्यायालय कार्यवाहियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग का वीडियो बनाकर 29 अक्तूबर को यू ट्यूब पर अपलोड किया है। उसने हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में कार्यरत रहे अन्य जजों के संबंध में भी अपनी फेसबुक पोस्ट पर अशोभनीय टिप्पणियां कर उनकी छवि को धूमिल किया है। पंतनगर एसएचओ राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है