जज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने में मुकदमा दर्ज

Ad
खबर शेयर करें -

जिला न्यायालय में चल रहे एक केस के आरोपी पर सोशल मीडिया में केस संबंधित जज की फोटो शेयर कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के लिपिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रथम अपर सिविल जज रुद्रपुर में फौजदारी लिपिक राजीव ठाकुर ने साइबर थाने को दी तहरीर में बताया कि उनकी कोर्ट में सरकार बनाम हरजीत सिंह अनेजा और फौजदारी वाद सरकार बनाम हरजीत के फौजदारी वाद लंबित थे। दोनों केसों की पत्रावलियां सीजेएम ने न्यायालय चतुर्थ एसीजेएम को स्थानांतरित कर दीं हैं।

यह भी पढ़ें -  बेटे को जेल से निकलवाने के लिए मां ने लिया झूठ का सहारा,पुलिस जांच में बड़ा खुलासा

जिला रामपुर कौशलगंज यूपी की बत्रा कॉलोनी भरतपुर निवासी अभियुक्त हरजीत अपने वाद में खुद पैरवी करता था। वह इन दिनों कल्याणी व्यू रुद्रपुर में रह रहा है। आरोप है कि हरजीत ने 30 मार्च को अपनी कई फेसबुक पोस्ट में कोर्ट के पीठासीन अधिकारी (जज) के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। 29 अगस्त, एक, 14, 27 सितंबर, 26 अक्तूबर और छह नवंबर को भी पीठासीन अधिकारी के संबंध में फेसबुक पर टिप्पणी कर गलत आरोप लगाए हैं। उनके माता-पिता के संबंध में अशोभनीय टिप्पणी की है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- छात्रवृत्ति घोटाला मामले में पुलिस ने 1 किया गिरफ्तार


गुप्त कैमरे से न्यायालय कार्यवाहियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग का वीडियो बनाकर 29 अक्तूबर को यू ट्यूब पर अपलोड किया है। उसने हाईकोर्ट और जिला कोर्ट में कार्यरत रहे अन्य जजों के संबंध में भी अपनी फेसबुक पोस्ट पर अशोभनीय टिप्पणियां कर उनकी छवि को धूमिल किया है। पंतनगर एसएचओ राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है

यह भी पढ़ें -  मानसखण्ड मन्दिर माला योजना के अन्तर्गत पर्यटन को बढावा देने हेतु कैंचीधाम मन्दिर के प्रस्तावित मास्टर प्लान व सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में मंगलवार को कैंचीधाम मन्दिर परिसर में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों एवं मन्दिर समिति के साथ समीक्षा की
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999