जेल कैदी की मौत पर सीबीआई ने किया मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के उप कारागार में उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के कुंडेश्वरी इलाके के कैदी की मौत हो गई थी जिसके बाद मृतक की पत्नी के द्वारा विभिन्न स्तरों पर कोशिश की गई जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा। जिसमें हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई देहरादून शाखा में मुकदमा दर्ज करते हुए चार बंदी रक्षक को आरोपी बनाया है। मुकदमा दर्ज कर सीबीआई ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। मामले में निचली अदालत के आदेश पर बंदी रक्षकों समेत कुल चार के खिलाफ मुकदमा हुआ।

यह भी पढ़ें -  अब निवास, आय, वारिसान तथा अन्य प्रमाण पत्रों पर नहीं लगाने होंगे अतिरिक्त दस्तावेज

प्रकरण हाईकोर्ट पहुंचा तो मेडिकल रिपोर्ट को गंभीरता से लिया गया। हाईकोर्ट ने मामले में सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए।हाईकोर्ट का आदेश सीबीआई देहरादून ब्रांच पहुंचा। इस पर जेल के हेड गार्ड (मुख्य बंदी रक्षक) देवेंद्र प्रसाद यादव, बंदी रक्षक कीर्ति नैनवाल, देवेंद्र रावत और हरीश रावत के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999