CBSE 12वीं बोर्ड परिणाम 2025 घोषित: 88.39% छात्र हुए उत्तीर्ण, यहां जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

Ad
खबर शेयर करें -

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। छात्र अपना स्कोर cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in जैसी आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप और SMS सेवा के माध्यम से भी परिणाम आसानी से देखा जा सकता है।

कैसे चेक करें CBSE 12वीं का परिणाम
सबसे पहले किसी आधिकारिक वेबसाइट (जैसे cbseresults.nic.in) पर जाएं।
होमपेज पर दिए गए “CBSE Board Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि जैसी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
“सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।कुल उत्तीर्ण छात्र और पास प्रतिशत
इस वर्ष कुल 17,04,367 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। इनमें से 14,96,307 छात्रों को पास घोषित किया गया है। परिणाम के अनुसार, वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 88.39% रहा है।यह पिछली बार की तुलना में 0.41% अधिक है, क्योंकि वर्ष 2024 में पास प्रतिशत 87.98% था। इस प्रकार, छात्रों के प्रदर्शन में हल्की वृद्धि देखी गई है। किन संस्थानों का प्रदर्शन रहा सर्वश्रेष्ठ
CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक सफलता जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) और केंद्रीय विद्यालय (KV) के छात्रों ने हासिल की है। इन संस्थानों का पास प्रतिशत 99.09% रहा। इसके बाद निजी स्कूलों का स्थान रहा, जिनका पास प्रतिशत 94% रहा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : ऑटो चालकों को पहननी होगी वर्दी और आईकार्ड, जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से पांच सूत्रीय एसओपी जारी

सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा, जिनका पास प्रतिशत लगभग 88% रहा। सबसे कम सफलता दर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की रही, जहां केवल 83.95% छात्र परीक्षा में सफल हो सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999