अंबाला में उत्तराखंड के साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या, CCTV फुटेज सामने आते ही भड़का आक्रोश

खबर शेयर करें -

अंबाला (हरियाणा)- हरियाणा के अंबाला से आई दर्दनाक घटना ने पूरे उत्तराखंड को गहरे सदमे और आक्रोश से भर दिया है। टिहरी गढ़वाल के घनसाली निवासी और होटल व्यवसायी साहिल बिष्ट की कुछ लुटेरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात का CCTV फुटेज सामने आने के बाद जनाक्रोश और तेज हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों और सामने आए वीडियो के अनुसार, साहिल बिष्ट पर लुटेरों ने अचानक हमला कर दिया और उनकी जान ले ली। यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि पूरे उत्तराखंड समाज को हिलाकर रख देने वाली है।

यह भी पढ़ें -  dehradun mussoorie ropeway : बस 18 मिनट में दून से मसूरी, रोपवे परियोजना से खत्म होगा ट्रैफिक

बड़ा सवाल

कब तक उत्तराखंड के युवा रोज़गार की तलाश में घर से दूर जाकर इस तरह के खतरों और असमय मौत का शिकार होते रहेंगे? लोगों का कहना है कि अगर राज्य में पर्याप्त रोज़गार अवसर उपलब्ध हों, तो युवाओं को बाहर जाने की मजबूरी न हो और इस तरह की घटनाओं का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें -  ततैयों के हमले में दो बच्चों की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम..

जनता की मांग

उत्तराखंड सरकार हरियाणा सरकार और पुलिस प्रशासन से तत्काल संपर्क कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए।

राज्य सरकार पहाड़ों में स्थानीय स्तर पर रोज़गार सृजन पर ठोस कदम उठाए, ताकि युवा अपने घर पर ही सुरक्षित भविष्य बना सकें।

साहिल बिष्ट की निर्मम हत्या ने न केवल उनके परिवार को गहरा आघात पहुँचाया है, बल्कि पूरे उत्तराखंड को पीड़ा और आक्रोश से भर दिया है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999