आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में संपूर्ण देश में *आजादी का अमृत महोत्सव* मनाया

खबर शेयर करें -

  आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में संपूर्ण देश में *आजादी का अमृत महोत्सव* मनाया जा रहा है।  इस क्रम में 20 सितम्बर से 26 सितम्बर तक चल रहे वाणिज्य सप्ताह के क्रम में जनपद चम्पावत में *एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव* का आयोजन जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में जिला उद्योग केन्द्र चम्पावत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम म प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मिलने वाले लाभ तथा उसकी योजना की जानकारी दी गई। महाप्रबधक जिला उद्योग केंद्र दीपक मुरारी ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आयोजित एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का उद्देश्य उद्यमियों को अपने स्थानीय उत्पादों को निर्यात करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जिससे उनकी आय का सृजन हो तथा अर्थव्यवस्था का विकास हो। उन्होंने बताया कि सृजनशीलता को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार के कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी उद्यमी को सरकार की तरफ से कोई प्रशिक्षण या कोई जानकारी की जरूरत है वह जिला उद्योग केन्द्र में संपर्क कर सकता है।

एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव में में आयी महिला उद्यमी सुश्री प्रतिभा कृष्णा ने बताया कि वह खेटिखान में एक हिमालयन ब्लूम एनजीओ को चलती है। इसमें महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाता है। विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बनाया जाता है। उन्होंने बताया अपने काम को बढ़ाने के लिए उन्हें सरकारी मदद की जरूरत है, जिस पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने सभा में पहुंचे सफल उद्यामियों को बधाई प्रेषित की तथा उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जनपद में स्थानीय उत्पादों को निवेश करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए काम करना जरूरी है।
इस बैठक में भारत सरकार में निवेश से सहायक निदेशक आशीष शर्मा, डीआईसी दीपक मुरारी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, आर्सेटी निदेशक आरपी टम्टा , सचिव भेषक संघ कमलेंद्र यादव, हस्त शिल्पी सुमित भट्ट, उद्यमी, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  UKPSC की 12 भर्ती परीक्षाओं को लेकर पढ़िए ताजा अपडेट

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999