आकाशीय बिजली का तांडव! बागेश्वर के कपकोट में तीन दर्जन से ज्यादा बकरियां मरी, ग्रामीणों के इलैक्ट्रानिक सामान फूंके

Ad
खबर शेयर करें -
 The havoc of lightning! More than three dozen goats died in Kapkot of Bageshwar, electronic goods of the villagers burnt

कपकोट। उत्तराखण्ड में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इस दौरान कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बागेश्वर के कपकोट में बज्रपात के कारण तोली गांव में 18 पोथिंग गांव में 15 व जकथाना गांव में 26 बकरियों की मौत हो गयी। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच 20 से 22 बकरियों की खोज-बीन जारी है। वहीं ओलावृटि से तहसील कपकोट क्षेत्र में गेहूं, जौ, मसूर एवं सब्जी की 50 प्रतिशत फसल की क्षति हुई है और भैरूचौबट्टा में तो बज्रपात के कारण कई ग्रामीणों के इलैक्ट्रानिक सामान टीवी, फ़िज आदि खराब हो गये हैं। जनपद में देर रात्रि से अभी तक बागेश्वर में 18 एमएम, गरुड़ में 8 एमएम व कपकोट में 20 एमएम बारिश रिकार्ड हुई है। तहसीलदार कपकोट देवेंद्र कुमार लोहनी ने बताया कि कपकोट में हुए बकरियों की मौत के मामले में पशुपालन विभाग द्वारा स्थालीय निरीक्षण किया गया हैं। दैवीय आपदा के तहत मुआवजा देने की कार्यवाही गतिमान है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999