

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के 12 जून को देहरादून दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन न होना अब जिला प्रशासन के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. उत्तराखंड शासन के प्रोटोकॉल विभाग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल से स्पष्टीकरण तलब किया है.
प्रोटोकॉल की अनदेखी पर केंद्र सरकार नाराज
प्रोटोकॉल विभाग द्वारा डीएम को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि लोकसभा सचिवालय ने शिकायत की है कि दौरे के समय लोकसभा अध्यक्ष को न तो निर्धारित सम्मान मिला और न ही शिष्टाचार संबंधी मानकों का ठीक से पालन किया गया. इसको लेकर केंद्र सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने भी 19 जून को एक पत्र जारी कर इस संबंध में चिंता जताई थी.
शासन ने देहरादून DM से मांगा स्पष्टीकरण
शिकायत में कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष के दौरे के दौरान जब जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनकी ओर से कोई उत्तर नहीं मिला. शासन ने इसे प्रशासनिक लापरवाही मानते हुए गंभीरता से लिया है और डीएम से पूरी घटना पर स्पष्ट जवाब मांगा है. शासन ने यह भी साफ कर दिया है कि इस तरह की चूक भविष्य में बर्दाश्त नहीं की जाएगी