लालकुआं: सेंचुरी पेपर मिल द्वारा मिल के कर्मचारियों व मजदूरों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करने के बाद अब मिल के आसपास के क्षेत्रों के लिए भी वैक्सीन की व्यवस्था कर रहा है। जिसके लिए मिल प्रबंधन द्वारा दो हजार वैक्सीन की व्यवस्था की है। जल्द ही बिन्दुखत्ता में शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
बता दें कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर नहीं खुला है। जिसको संज्ञान में लेते हुए मिल प्रबंधन द्वारा कारखाने के आसपास के क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने की योजना बनाई है। जिसके लिए मिल प्रबंधन द्वारा दो हजार वैक्सीन की व्यवस्था भी कर दी है। जल्द ही बिन्दुखत्ता क्षेत्र में शिविर लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई जाएगी। मिल प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे हैं इस प्रयास की क्षेत्र वासियों द्वारा सराहना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में सेंचुरी पेपर मिल द्वारा मिल परिसर के भीतर शिविर लगाकर कर्मचारियों व मजदूरों को वैक्सीन लगाई जा रही है।