अनुसचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर । मा0 अध्यक्ष अनुसचित जाति आयोग, श्री मुकेश कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में अनुसूचित जाति उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरण, छात्रवृत्ति वितरण, भूमि से सम्बन्धित विषय एवं अनुसूचित जाति समुदायों के हितार्थ/कल्याणकारी सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। उन्होने कहा कि सरकार की मनसा है कि पिछड़ी जाति के वर्ग को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय बना के कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का ग्राम/ब्लाॅक स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होने कहा कि किसी की कोई शिकायत हो तो सम्बन्धित अधिकारी तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आगामी बैठक में अधिकारी पूर्ण विवरण के साथ प्रतिभाग करें। उन्होने पुलिस, स्वास्थ्य, प्रा0मंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, खाद्यन्न, शिक्षा, बाल विकास, उद्यान, श्रम, अन्य विभागों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि शासन द्वारा जारी योजनाओं नियमानुसार आरक्षित वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जाये। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगा के अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध जल दिया जा सके। उन्होने कहा कि पानी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें व समय-समय पर अधिकारी पानी की जांच कराना सुनिश्चित करें कि पानी पीने योग्य है या नही। उन्होने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर समय-समय पर निरीक्षण करें ताकि विक्रेता किसी प्रकार की मनमानी न कर सके व आमजन को राशन लेने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े एवं सही मात्रा में पात्र लोगों को राशन उपलब्ध हो सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को निश्चित समय व निर्धारित मात्रा में पौष्टिक आहार का वितरण कराना सुनिश्चि करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आउटसोर्स से होने वाली नियुक्तियों में नियमानुसार आरक्षण का अनुपालन आवश्यक रूप करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं - ट्रक की चपेट में आने से 72 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी डाॅ0 महेश कुमार, ओसी मुक्ता मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 डीएस पंचपाल, अपर पुलिस अधीक्षक मिथिलेस कुमार के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999