हल्दूचौड़। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष एवं टिहरी के सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार ने आज रंगोली हर्ट गार्डन हल्दूचौड़ क्षेत्र में जन मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे क्षेत्र के कई राजनीतिक, सामाजिक, छात्र संघ के नेताओं सहित बेरोजगार युवाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम में शिरकत की।
जन मिलन कार्यक्रम में बॉबी पंवार ने कहा कि आज उत्तराखंड बने कई वर्ष बीत जाने के बाद भी रोजगार के लिये कोई ठोस नीति नही बनी है बेरोजगारी के मुद्दे पर संघर्ष किया जा रहा है इसी को लेकर हमारे साथी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर देहरादून में भीषण गर्मी में संघर्ष कर रहे हैं ऐसे ही कई संघर्ष अल्मोड़ा में भी किये गये, भू कानून, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दे हैं जिसको लेकर सरकारें गंभीर नही है उत्तराखंड में पलायन भी बहुत बड़ा मुद्दा है प्रदेश में स्थानीय बेरोजगारों को शासनादेश के अनुसार 70 प्रतिशत रोजगार नही मिल पा रहा है जिससे युवा पलायन के लिये मजबूर हैं। शिक्षा को बिजनेस बना दिया गया है जिसमें आम नागरिक अपने बच्चों को बमुश्किल शिक्षा ग्रहण कराता है। उत्तराखंड में सरकारी विद्यालयों की बड़ी दयनीय स्थिति है बच्चों को अच्छी शिक्षा नही मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा को लेकर भी वही स्थिति बनी हुई है, जब सरकार हमारी नही सुन रही थी तो सभी जागरूक लोगों ने सुझाव दिये की जब संघर्ष की लड़ाई लड़नी है तो सिस्टम के साथ लड़ने के लिये सिस्टम में ही आना पड़ेगा जिसके बाद जनता के सहयोग से ही सांसद का चुनाव लड़ा गया है।
उत्तराखंड में पलायन भी बहुत बड़ा मुद्दा है जिसमे शासनादेश के अनुसार आज प्रदेश में रोजगार नही मिल पा रहा है जिससे युवा पलायन के लिये मजबूर हैं प्रदेश में 70 प्रतिशत रोजगार युवाओं को नही मिल पा रहा है। बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव घोषित नही किया जा रहा है जिसमे एक लाख की आबादी निवास करती हैं बिन्दुखत्ता राजस्व गाँव को लेकर उनको जब भी बुलाया जायेगा तब वो सबसे आगे नजर आयेंगे। चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं चरम सीमा पर हैं जिसमे सरकार की विफलता साफ नजर आती है वही उत्तराखंड में 44 किमी का लंबा टिहरी डेम मौजूद है जिसके बावजूद आज प्रदेश में बिजली की समस्या उत्तराखंड में बनी है यहाँ बनने वाली बिजली को दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों को बेचा जा रहा है। पूरे उत्तराखंड में पर्यटन के बाद खनन से सबसे ज्यादा राजस्व प्रदेश सरकार को प्राप्त होने के बाद भी कोई सुविधाएं यहाँ के बाशिंदों को मुहैया नही कराई जा रही हैं। संचालन- रिम्पी बिष्ट ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी, समाजसेवी किरन डालाकोटी, राज्य आंदोलनकारी एवं यूकेडी की वरिष्ठ नेत्री विजया ध्यानी, गौला खनन संघर्ष समिति अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, देवभूमि उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष रोहित जोशी, मीडिया प्रभारी संतोष भट्ट एलबीएस छात्र संघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार, सचिव खजान आर्या, दिव्यांग समिति अध्यक्ष शंकर लाल, छात्र नेता राजा धामी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिंकू पाठक, एबीवीपी नेता विकास गुप्ता, पूर्व छात्र संघ सचिव महेश बिष्ट व पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष मुकेश चन्द्र जोशी, भुवन गुणवंत, युवा नेता हरीश सुयाल, पूर्व छात्र संघ सचिव सावन सिंह पथनी सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।