



आज सहायक परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी श्रीमती अपराजिता पांडे, परिवहन निरीक्षक श्री आरसी पवार ,श्री गिरीश कांडपाल के द्वारा हल्द्वानी- लालकुआं एवं हल्द्वानी- रुद्रपुर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया , जिसमें 87 वाहनों के चालान और ट्रैक्टर, पिकअप और ऑटो सहित चार वाहनों को सीज किया। आज प्रवर्तन दलों द्वारा ट्रक, बस, टैक्सी ,मैक्सी ,ऑटो, ईरिक्शा, कार, मोटरसाइकिल आदि वाहनों की चेकिंग करते हुए रॉन्ग साइड वाहन संचालन, नो पार्किंग , फिटनेस, सीटबेल्ट, रिफ्लेक्टर, नंबर प्लेट, टैक्स, फिटनेस, ओवरस्पीड आदि अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की।
प्रवर्तन कार्रवाई में श्री चंदन ढैला, श्री चंदन सुयाल, श्री अनिल कार्की ,श्री प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
डॉ गुरदेव सिंह
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा)
हल्द्वानी संभाग
दिनांक 19 अगस्त 2025

