-धौलछीना पुलिस टीम ने बाड़ेछीना तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया
अल्मोड़ा। धौलछीना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नाबालिग को बाइक चलाते पकड़ा, जिसके बाद नाबालिग के अभिभावक 25 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही के साथ बाइक सीज़ किया। रविवार को थाना धौलछीना पुलिस टीम द्वारा बाड़ेछीना तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान मोटर साईकिल संख्या- यूपी 21एएस 6384 अपाचे को रुकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा वाहन को नही रोका गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन को काचुला रोड पर रोका गया, शक होने पर वाहन चालक से उसकी उम्र के बारे में प्रमाण लिया गया तो चालक की उम्र 16 वर्ष 03 माह ज्ञात हुई। वाहन चालक के नाबालिग होने पर उक्त मोटरसाइकिल को सीज किया गया व चालक के अभिभावक का धारा 199ए मोटरवाहन अधिनियम के अंतर्गत 25 हजार रूपये का कोर्ट चालान किया गया। अभिभावक को थाने बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई