Chamoli Cloudburst LIVE: चमोली में फिर फटा बादल, 9 लोग लापता, रेस्क्यू जारी

खबर शेयर करें -

Chamoli cloudburst

Chamoli Cloudburst : चमोली जिले में एक बारी फिर कुदरत का कहर देखने को मिला है। थराली के बाद अब नंदानगर के कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटा है। घटना देर रात करीब तीन बजे की है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

सरपाणी गांव में 2 लोग लापता

दूसरी घटना नदांनगर के कुन्तारी लगा सरपाणी गांव की है। यहां अतिवृष्टि से 2 व्यक्तियों के लापता होने की खबर है। जबकि 2 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें रेस्क्यू टीम ने अभी तक 100 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं ग्राम-धुर्मा में अतिवृष्टि से मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से 2 लोगों के लापता होने की सूचना है। जबकि 8 से 10 भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -  कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास बाईपास रोड पर पहाड़ी से पत्थर आने से हुआ बंद,यातायात ठप
Chamoli cloudburst

कुन्तरी गांव में 5 लोग अभी भी लापता

आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कुन्तरी गांव में देर रात करीब 3 बजे बादल फट गया। बताया जा रहा है कि अभी तक 8 लोगों के लापता होने की खबर है। जबकि मलबे में दबने से 15 से 20 भवन और गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा मलबे में दबे 3 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। जिसमें दो महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है। इसके अलावा प्रशासन की ओर से लगभग 150-200 ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है ओर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नंदानगर में भर्ती कराया गया है।

Chamoli Cloudburst LIVE: चमोली में फिर फटा बादल, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

सीएम धामी ने शासकीय आवास पर सुबह उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएम ने चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी से फोन दूरभाष पर बात कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  बड़ी ख़बर: UKSSSC ने इस विभाग के 120 पदों को किया निरस्त
Chamoli cloudburst

सीएम ने अधिकारियों को प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, आपदा राहत कार्यों में तेजी लाने, घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने और प्रभावितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग को जल्द से जल्द प्रभावित क्षेत्र के स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं

बैठक में सीएम ने दिए ये निर्देश

अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
प्रभावित लोगों को शीघ्र आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए।
बंद सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र खोला जाए।
विद्युत और जल आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बहाल किया जाए।
जिला प्रशासन आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाए रखे और लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करे।
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग सतर्क और तैयार रहें

यह भी पढ़ें -  मजिस्ट्रेट से भिड़ गई महिला कांस्टेबल, कहा "सरकार के नौकर हैं, आपके नहीं"

सीएम धामी ने जताया दुख

चमोली घटना पर सीएम धामी ने भी दुख जताया है। सीएम ने लिखा नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुखद सूचना मिली है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूं और खुद स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।

लापता लोगों की तलाश जारी

चमोली के डीएम संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पंवार घटनास्थल पर ही मौजूद हैं। अधिकारी लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है।

chamoli DM or SP
Chamoli Cloudburst
Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999