चंपावत : तीन दिन के लिए टनकपुर पिथौरागढ़ सड़क बड़े वाहनों के लिए बंद

खबर शेयर करें -

 



टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर सड़क को यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों के लिए रविवार से अगले तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है। हल्के वाहन सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।


अगले तीन दिन तक टनकपुर पिथौरागढ़ सड़क बड़े वाहनों के लिए बंद रहेगी। इसके आदेश एडीएम चंपावत हेमंत कुमार वर्मा ने जारी कर दिए हैं। एनएच के अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया जिले के स्वाला में एनएच में अत्यधिक कीचड़ होने से सड़क धंस रही है तथा पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण एनएच में खतरा बना हुआ है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें -  सिलेंडर से घर में धधकी आग! 3 बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, इलाके में पसरा मातम

आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
एडीएम ने बताया यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मशीनों द्वारा स्वाला के डेंजर जोन में मलबा हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया इसके अलावा शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक एनएच सभी वाहनों के लिए अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धारा में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - 

सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी कतार
एनएच बंद होने से सड़क के दोनों ओर बड़े वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। स्वाला अब प्रशासन के लिए सिर दर्द और यात्रियों के लिए जानलेवा बन चुका है। अब लोग वैकल्पिक मार्ग की मांग कर रहे हैं। ताकि यातायात सुचारू रह सके। लोगों का कहना है करोड़ों खर्च करने के बाद बनी ऑल वेदर सड़क लोगों को सुरक्षित यातायात तक नहीं दे पा रही है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999