चम्पावत-आज उठेगा प्रत्याशी के चेहरे से पर्दा

खबर शेयर करें -

राज्य में आयोजित हुए विधानसभा चुनावों में दो ऐसी सीटें थी, जिनकी चर्चा काफी ज्यादा थी। उन दोनों ही सीटों पर एक तरह से बड़ा फेरबदल देखने को मिला। लालकुआं से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तो खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा। इन दोनों ही सीट को हॉट सीट कहा जा रहा था। एक बार फिर उत्तराखंड भर में इस टैग का इस्तेमाल शुरू हो गया है। नई हॉट सीट का दर्जा चंपावत को मिला है। सीएम धामी यहां से उपचुनाव लड़कर विधायक के रूप में सदन जाना चाहते हैं मगर कांग्रेस इसका विपरीत चाहती है।

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा आजादी के अमृत महोसत्व योजना के अन्तर्गत के तहत पूरे भारत वर्ष में 10 हजार गांवों को आदर्श ग्राम से जोड़ा -नैनीताल डीएम

मुख्यमंत्री को टक्कर देने के लिए कांग्रेस कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। वो बात अलग है कि अभी तक पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। अब कहा जा रहा है कि गुरुवार की शाम तक प्रत्याशी के चेहरे पर से पर्दा उठ जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि चंपावत उपचुनाव के लिए गुरुवार को प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। बता दें कि उपचुनाव की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। 31 मई को वोटिंग होनी है। इस सीट पर भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी सीएम धामी के लिए सीट छोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी -सड़कों की मरम्मत करने का बजट देहरादून में अटका

अब सारी नजरें कांग्रेस के ऊपर हैं। कांग्रेस मजबूती से लड़ने की बात कर रही है लेकिन ये लड़ाई कितनी मजबूत या कांटे की होगी, ये तो गुरुवार तो प्रत्याशी का पता लगने के बाद ही अंदाजा होगा। बुधवार को भी माहरा ने उपचुनाव को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से वार्ता की। दूरभाष पर उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी वार्ता की। करन माहरा का कहना है कि प्रत्याशी सामूहिक रूप से चुना गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी खटीमा की तरह सीएम धामी को चंपावत से भी हराएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999