चैंपियंस ट्रॉफ़ी : भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली का ज़बरदस्त शतक, बनाया एक और कीर्तिमान

खबर शेयर करें -
विराट और अक्षर
इमेज कैप्शन,पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दुबई में हुए मैच में भारत को जीत दिलाने के बाद जश्न मनाते विराट कोहली और अक्षर पटेल

मैच नया, नतीजा पुराना. बीते डेढ़ दशक में दो मौकों को छोड़कर आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों के नतीजे देखे जाएं तो ये लाइन बिल्कुल सटीक साबित होती है.

चैंपियंस ट्रॉफी की मौजूदा चैंपियन और 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान से मुकाबले में कड़ी टक्कर देने की उम्मीद लगाई गई. लेकिन मीडिया में चल रही महा-मुकाबले जैसी तमाम बातें सिर्फ मैच से पहले तक ही टिक पाई.

यह भी पढ़ें -  कक्षा एक में 6 साल से कम उम्र के बच्चों के दाख़िले पर पाबंदी, 6 वर्ष से कम उम्र में स्कूल द्वारा बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश दिए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

विराट कोहली ने ना सिर्फ चौके के साथ वनडे क्रिकेट में अपना 51वां शतक पूरा किया बल्कि दुबई में खेले गए मुकाबले भारत को छह विकेट से जीत भी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से मिले 242 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

टीम इंडिया के लिए दो बड़े पॉजिटिव रहे. विराट कोहली ने इस मुकाबले के जरिए ना सिर्फ फॉर्म में जोरदार वापसी की बल्कि उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने के दावे को और मजबूत कर लिया.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999